जालंधर,ENS: कालिया कालोनी में रात करीब 9 बजे पार्क से सैर करके निकले युवक ने काल सुनने के लिए मोबाइल जेब से निकाला तो उसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो झपटमार मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने शिकायत कंट्रोल रूम कर दी और थाना एक की पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई।कालिका कालोनी के रहने वाले बलविंदर सिंह ने बताया कि उनके घर के पास पार्क है और उनके दोस्त साहिल खाना खाने के बाद पार्क में सैर कर रहा था।
सैर के बाद वह पार्क से घर जाने के लिए निकला तो उसी दौरान उसे किसी की काल आ गई, जिसे सुनने के लिए उसने जेब से मोबाइल निकाला तो पीछे से आ रहे बाइक सवार झपटमार हाथ में पकड़ा हुआ आइफोन 14 प्लस लेकर फरार हो गए, जिसके सूचना उन्होंने कंट्रोल रूम पर सूचना दी और मौके पर पहुंची थाना एक पुलिस जांच में जुट गई। थाना एक जांच अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित के शिकायत के बाद वह घटनास्थल के आस पास के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे और जल्द ही झपटमारों को पकड़ लेंगे।
