जालंधर, वरुण : कूल रोड पर आज सुबह तेज रफ्तार गाड़ी चला रहे स्कूल के छात्र ने स्कोर्पियो गाड़ी को टक्कर मार दी। स्कूल छात्र गाड़ी इतनी तेज गति से चला रहा था कि स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद भी युवक से गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई।

लोगों का कहना है कि अगर उक्त युवक की गाड़ी स्कोर्पियो से न टकराती तो वहीं सड़क पर से पैदल गुजर रहे 2 राहगीरों की मौत हो सकती थी। इस दौरान लोगों ने स्कूल के छात्र को काबू कर लिया और गाड़ी के कागजात को लेकर उससे पूछताछ करनी शुरू की।
तो पता चला कि न तो उसके पास कोई ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही गाड़ी के कोई कागज। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस गाड़ी में स्कूल छात्र से सवार था उस पर एडवोकेट का स्टिकर लगा हुआ है और पूछताछ दौरान गाड़ी लड़के के मामा की बताई जा रही है जो कि वकील हैं। जबकि उक्त छात्र के पिता बिज़नेसमैन बताए जा रहे हैं।
