जालंधर, ENS: विधिपुर फाटक के पास हुए डबल मर्डर केस को लेकर आज एसएसपी अकुंर गुप्ता ने प्रेस वार्ता करके खुलासा किया है। दरअसल, इस मामले को लेकर पुलिस ने 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अहम खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों का रिमांड पूरा हो गया है। पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों के बारे में पता चला है। जिसके बाद आज 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहाकि इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी। आरोपियों को लेकर पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से और खुफिया जानकारी से पता चला है कि चार में दो आरोपी वर्कशाप चौक से अलग-अलग हो गए थे। आरोपियों के खिलाफ लूटपाट के पहले भी मामले दर्ज है।
इस मामले मकसूदां थाने की पुलिस के साथ सीआईए स्टाफ और स्पेशल ब्रांच की पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस केस की गुत्थी को सुलझाना काफी कठिन था। आरोपियों ने हत्या रोड साइड पर पड़ी ईंटों से वार कर की थी, जो कि पुलिस ने केस एविडेंस के तौर पर अपने कब्जे में ले ली है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजीत नगर के रहे वाले पुनीत, बस्ती गुजा दिलबाग नगर के रहने वाले रोहित कुमार उर्फ काई, भार्गव कैंप के रहने वाले मगनदीप और शुभम सत्यवान उर्फ नेपाली निवासी न्यू दशमेश नगर के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि जो एक्टिवा पुलिस को क्राइम सीन से बरामद हुई थी, उक्त एक्टिवा मृत लुटेरों ने गुलाब देवी रोड के पास से लूटी थी। इस मामले में मल्टीपल टीमें गठित करके जांच की तो पता चला कि मरने वाले भी स्नेचर थे। जिसके बाद उन्होंने ग्रुप में सूचना भी दी थी। पुलिस अधिकारी ने कहाकि इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए आज 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद अन्य 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तालाश जारी है।