जालंधर, ENS: महानगर के पॉश इलाके सेंट्रल टाऊन में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां मामूली बात को लेकर नौजवानों ने 2 युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दरअसल, गुरुद्वारा साहिब के सामने बाइक के साथ मामूली टक्कर को विवाद हुआ। जिसके बाद आधा दर्जन युवकों ने दुकान पर सामान लेने आए 2 दोस्तों पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया गया। पीड़ित बलदेव नगर निवासी मोहित दिनेश ने बताया कि वह दोस्त के साथ सेंट्रल टाऊन गुरुद्वारा साहिब के सामने प्रोटीन सलाद लेने आया था।
इस दौरान जब अपनी बाइक खड़ी की और सामान लेने लगे तो सड़क से निकल रहे युवकों की बाइक से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस बात को लेकर उन्होंने बाइक सवार को आवाज दी तो करीब 3 बाइक सवार 6 युवक आए और आते ही उन्होंने उस पर लोहे की रॉड और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना के दौरान एक युवक अपनी जान बचाने के लिए पकौड़े की दुकान अंदर घुस गया, जिसे बाहर निकाल कर पीटना शुरू कर दिया, लेकिन वह तो भाग निकला, जबकि उसका दूसरा साथी हमलावर युवकों के चंगुल में फंस गया। आरोपियों ने तेजधार हथियार और लोहे की रोड़ से उस पर कई वार किए।
लोगों का कहना है कि कुछ हमलावर युवकों ने फ्रूट की रेहड़ी से फ्रूट उठा कर बिखेर दिए। बताया जा रहा है कि हमलावारों में से एक निगम की किसी यूनियन के प्रधान का भी बेटा भी मौजूद था। वहीं घटना के दौरान लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन आरोपियों ने लोगों को तेजधार हथियार दिखा कर धमकाया और युवकों की बाइक की तोड़फोड़ करके करके भाग निकले।
लोगों ने घायल युवकों को सिविल अस्पताल दाखिल करवा कर थाना 3 की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कुछ ही समय में पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी। उधर थाना 3 के प्रभारी राजिंदर सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। पीड़ित युवकों के बयान दर्ज करके आरोपियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।