पत्नी, साले तथा शर्मा कार बाजार के मालिक 2 भाइयों पर केस दर्ज, शादी के 10 दिन बाद चली गई थी मायके
जालंधर, ENS: बस्तियात इलाके के नौजवान ने पत्नी, साले तथा शर्मा कार बाजार के मालिक 2 भाइयों से दुखी होकर जहरीली वस्तु निगल ली। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय इंदर अरोड़ा पुत्र राजिद्र कुमार निवासी निवासी 128 संत एन्क्लेव, चोपड़ा कालोनी बस्ती दानिशमंदा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नौजवान की शादी को 2 माह ही हुए थे कि उसका पत्नी के साथ अक्सर विवाद होने लगा। परिवार का कहना है कि शादी के 10 दिन बाद ही इंदर की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। वहां जाकर वह उसे धमकियां देने लगी। जिसके बाद परेशान होकर इंदर ने सल्फाज की गोलियां खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतक के पिता ने बताया कि वह अमृतसर में खदर-भंडार की दुकान चलाता है। वह पत्नी के साथ घर में मौजूद था। इस दरौान उसकी पत्नी जैसे ही बेटे के कमरे में गई तो देखा बेटा इंदर अरोड़ा अपने कमरे में उल्लटियां कर रहा था। जिसके बाद वह भागकर कमरे में पहुंचा और बेटे की हालत खराब देख उसने पड़ौसी सुरज चौहान की मदद से बेटे को कार में बैठाकर ग्लोबल अस्पताल उपचार के लिए ले गए। परिवार के अनुसार कार में बैठे इंदर ने बताया कि उसने अवतार रोड स्थित शर्मा कार बाजार के मालिकों रिंकू शर्मा व बबलू शर्मा तथा अपनी पत्नी मंदीप कौर और साले विशाल दोनों निवासी मक्खू जिला फिरोजपुर से दुखी होकर सल्फास की गोलियां खाई है। जिसके बाद बेटे को ग्लोबल अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने बेटे को दाखिल कर उसका उपचार शुरू किया। इसी बीच उपचार दौरान बेटे की मौत हो गई। राजिंद्र के मुताबिक बेटे की मौत का कारण अवतार नगर रोड स्थित शर्मा कार बाजार मालिक रिंकू तथा उसका भाई बबलू का हाथ है।
क्योकि रिंकू बेटे इंदर की शादी करवाने में शामिल था, शादी के 10 दिन बाद ही उसकी बहू लडाई-झगड़ा करके अपने घर चली गई। इसके बाद बहू अपने भाई विशाल, रिंकू तथा बबलू के साथ मिलकर बेटे को परेशान करने लगी और धमकियां भी दी जाने लगी कि यदि उसके बेटे इंदर ने शादी में हुआ खर्चा वापस नहीं किया तो उसे जान से मरवा देंगे। उक्त सभी लोगों से तंग आकर बेटे ने सल्फास खा कर जीवन लीला खत्म कर ली। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना नंबर 5 के एएसआई बलविंदर कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। दूसरी ओर घटना को लेकर एसएचओ साहिल चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करके सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।