लुधियानाः विधानसभा हलका लुधियाना पश्चिम के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। 1.75 लाख मतदाता 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए 194 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 23 जून को मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस दौरान मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 72 बूथ में वोट रद्द होने को लेकर महिला ने हंगामा किया।
मामले की सूचना मिलने के बाद ममता आशू मौके पर पहुंची और अधिकारियों से स्थिति पर चर्चा की। वहीं मॉडल टाउन के मॉडल स्कूल में 107 नंबर पोलिंग बूथ पर मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण आधे घंटे तक पोलिंग रुकी रही है। बुजुर्ग हरपाल सिंह भाटिया ने कहा कि उनकी यहां पर ड्यूटी है।
मगर डेढ़ घंटे से मशीन ठीक नहीं होने के कारण वोटिंग रुका रहा और लोग परेशान होकर वापस लौटने लगे। जिला चुनाव अधिकारी व डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन की तरफ से अलग-अलग पोलिंग बूथ का दौरा किया गया है, इस दौरान उनकी तरफ से लोगों को मतदान करने की अपील की गई है। उनका कहना है कि मतदान को लेकर सभी तरह के प्रबंध हैं और लोग बिना डरे घरों से बाहर निकलें और मतदान करें।