जालंधर, ENS: शहर में गुरु गोबिंद सिंह साहिब के प्रकाश पर्व पर होने वाले नगर कीर्तन को लेकर अलग अलग इलाकों में फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए हैं लेकिन दमोरिया पुल के पास लगाए फ्लैक्स बोर्ड को बुधवार देर रात फाड़ रहे युवक को सिखों ने पकड़ लिया। फ्लैक्स बोर्ड फाड़ते पकड़ने के युवक के साथ लोगों ने मारपीट करनी शुरु कर दी और घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण होता देख चार थानों की पुलिस सहित जिओ रैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच गई। लोगों की भीड़ ने मारपीट के दौरान युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस उसे पकड़ थाने ले गए।
गुरुद्वारा दीवान स्थान सेंट्रल टाउन के जर्नल सेक्रेटरी गुरमीत सिंह बिट्टू ने बताया कि शहर में दो जनवरी को सभी सिख संस्थाओं की ओर से शहर में गोबिंद सिंह साहिब के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला जाना है और उसके फ्लैक्स बोर्ड शहर कई चौराहों में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार रात करीब 11 बजे एक उनका जानकार सिंह दमोरिया की ओर जा रहा था कि उसने दमोरिया पुल के पास लगे लगे नगर कीर्तन के फ्लैक्स बोर्ड को फाड़ते हुए युवक को देखा, जिसे देख वह रुक गया। उसने युवक को फ्लैक्स बोर्ड फाड़ते हुए रोका और उसे पकड़ लिया, जिसकी सूचना उसने सभी सिंहों की दी।
सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए युवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। हंगामे को बढ़ता देख तीन थानों की पुलिस एडीसीपी रैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए लेकिन गुस्से में आए भीड़ ने पुलिस की बात नहीं सुनी और पुलिस भीड़ से युवक को निकालकर डेढ़ किलो मीटर पैदल थाने लेकर आई, वहीं एसीपी नार्थ संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने युवक के हिरासत में ले लिया है और उनकी टीम मामले की जांच कर रही है और पुलिस बनती कार्रवाई जरूर करेंगी ताकि माहौल खराब न हो सके।
