जालंधर, ENS: पंजाब रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) और पनबस के कर्मचारियों ने 23 अक्तूबर को पूरे पंजाब में हड़ताल का ऐलान किया था। हालांकि लुधियाना, पटियाला, संगरूर सहित एक अन्य जिले में बस कर्मियों द्वारा नेशनल हाईवे जाम कर दिया गया है। वहीं जालंधर में नेशनल हाईवे जाम करने के ऐलान को यूनियन द्वारा स्थगित कर दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए यूनियन प्रधान रेशम सिंह गिल ने बताया कि सरकार आज चंडीगढ़ में AC बसों के लिए टेंडर जारी करने जा रही थी, लेकिन अब उन्होंने 31 तक टेंडर को रोकने का ऐलान किया है। जिसके चलते अब उनके द्वारा नेशनल हाईवे जाम किए जाने के ऐलान को 31 तारीख तक स्थगित कर दिया गया है।
दूसरी ओर अधिकारियों के साथ मीटिंग को लेकर तस्वीरें भी सामने आई है। जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा सरकार की ओर से टेंडर को स्थगित करने को लेकर पत्र यूनियन प्रधान को सौंप दिया गया है। ऐसे में एसपी हरविंदर सिंह गिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बस यूनियन द्वारा किलोमीटर स्कीम के टेंडर खोले जाने को लेकर बंद का ऐलान किया गया था। लेकिन सरकार की ओर से 31 अक्टूबर तक टेंडर को स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया है। जिसको लेकर आज यूनियन प्रधान को पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीएपी चौक पर नेशनल हाईवे जाम करने को लेकर यूनियन द्वारा स्थगित कर दिया गया है।
वहीं कर्मियों को नजरबंद किए जाने को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी भी कर्मी को नजरबंद नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यूनियन प्रधान सहित कर्मियों को कुछ समय तक प्रशासन की ओर पत्र जारी होने को लेकर इतंजार करने के लिए कहा गया था। सरकार की ओर से पत्र जारी होने के बाद यूनियन प्रधान ने अपने कर्मियों के साथ जारी हुए पत्र को लेकर मीटिंग की। जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि 31 अक्टूबर तक नेशनल हाईवे जाम किए जाने के ऐलान को स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर 31 अक्टूबर को टेंडर रद्द ना किए गए तो उनके द्वारा पंजाब भर में हाईवे जाम करके प्रदर्शन किया जाएगा।