जालंधर, ENS: चोरी की वारदातों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं होशियारपुर रोड पर स्थित जज करियाना स्टोर में चोरी की घटना सामने आई है। जहां चोर दुकान से नगदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। वहीं चोरी की वारदात को लेकर पुलिस विवादों में घिरती हुई दिखाई दे रही है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार सरबजीत सिंह ने बताया कि देर रात वह दुकान बंद करके गए थे, लेकिन आज सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा चोरों द्वारा दुकान का शटर तोड़ा हुआ था।
इस दौरान पीड़ित ने कहा कि दुकान से चोर 70 हजार की नगदी, हैल और बुल की बोतलों सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस की कार्रगुजारी पर गंभीर सवाल उठाए है। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को सुबह दे दी गई थी। लेकिन पुलिस घटना स्थल पर 4 घंटे की देरी से पहुंची। जहां 4 घंटे बाद पुलिस द्वारा मामले की शिकायत दर्ज की गई।
पीड़ित दुकान मालिक ने बताया कि आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे, जिसका फायदा चोरों द्वारा उठाया गया। पीड़ित ने कहाकि नशेड़ी व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। देर रात कुछ नशेड़ी महिलाएं भी घूमती रहती है। पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। बता दें कि लगातार शहर में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।