जालंधर, ENS: देहात के गांव रायपुर रसूलपुर में 16 मार्च को पाकिस्तानी डॉन आईएसआई एजेंट शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया इन्फ्लूंसर नवदीप सिंह उर्फ डॉक्टर रोजर संधू के घर ग्रेनेड अटैक करवाया था। जिसकी सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई थी। सीसीटीवी में सुबह 3:45 मिनट पर 2 आरोपी ग्रेनेड घर पर फैंकते नज़र आए है। गनीमत रही कि ग्रेनेड विस्फोट नहीं हुआ और नवदीप सिंह सहित उसके पारिवारिक सदस्य की जान बच गई। वहीं पंजाब पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अब देहात पुलिस ने NCP नेता बाबा सद्दीकी की हत्या के आरोपी जिशान अख्तर उर्फ जैसी अख्तर गांव शंकर जालंधर और दूसरे आरोपी गौरव गिल ग्रेनेड अटैक में नामजद किया है। हालांकि गौरव इस समय कनाडा में है।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को सुक्खा की निशानदेही पर बाइक व पिस्टल बरामद लिया है। सुक्खा ने माना कि फगवाड़ा में ग्रेनेड की डिलीवरी मिलने के बाद उसे 8 मार्च को जंडू सिंघा में 3 पिस्टल देने वाला एएसआई का 21 साल का बेटा रोहित बसरा वासी गांव खिच्चीपुर ने दिए थे। एक पिस्टल उसने रोहित को लौटा दिया था, क्योंकि उन्हें दो की जरूरत थी। रोहित ने अब माना कि वह डर गया था तो तीसरा पिस्टल अली चक्क के बॉबी को देकर आ गया था।
उसे डर था कि वह अपने पास पिस्टल रखेगा तो पकड़ा जाएगा। पुलिस बॉबी की तलाश में लगातार रेड कर रही है, ताकि यह बात साफ हो सके कि वह सीधे गगन के टच में था या फिर जीशान अख्तर के।जालंधर के गांव रसूलपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नवदीप सिंह उर्फ रोजर के घर हुए हैंड ग्रेनेड अटैक की साजिश में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार जीशान अख्तर वासी शंकर और कनाडा में बैठे गांव लांबड़ी के गौरव गिल को नामजद कर लिया है। केस में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 16,18 (बी) और 20 जोड़ दी गई है।