जालंधर, ENS: महानगर में आए दिन लूट की वारदात है सामने आ रही है। वहीं ताज़ा मामला पठानकोट चौक के पास स्थित डी-मार्ट के नजदीक गन पॉइंट पर व्यक्ति से लूट का सामने आया है। जहां लुटेरों ने एक व्यक्ति से हजारों रुपये की नकदी लूट ली। वारदात के दौरान लुटेरों ने व्यक्ति से बाइक छीनने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित के विरोध और शोर मचाने पर लुटेरे मौके से फरार हो गए। इस दौरान लुटेरों की पिस्तौल की मैगज़ीन घटनास्थल पर गिर गई, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सराभा नगर निवासी कुवरपाल सिंह किसी काम से पठानकोट चौक की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह डी-मार्ट के पास पहुंचे, बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रोककर पिस्तौल तान दी और उनका पर्स छीन लिया, जिसमें करीब 5 हजार रुपये की नकदी थी। इसके बाद लुटेरों ने उनकी मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया। पीड़ित द्वारा विरोध किए जाने पर लुटेरे हाथापाई पर उतर आए। इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिससे लुटेरों की पिस्तौल की मैगज़ीन जमीन पर गिर गई। शोर मचाए जाने पर लुटेरे मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर 8 की पुलिस मौके पर पहुंची और गिरी हुई मैगज़ीन को कब्जे में ले लिया। मैगज़ीन में 6 कारतूस पाए गए हैं। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 304(2), 3(5), 62 बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
