जालंधर, ENS: महानगर में मंडियों में अनाज की खरीद को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है। इस दौरान आज मंडियों में बोली लगाए जाने को लेकर करतापुर पहुंचे डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि हलका विधायक बलकार सिंह की अगुवाई में अनाज की बोली की शुरुआत की गई। पिछले 2 से 3 सप्ताह से अनाज की खरीद को लेकर मीटिंग चल रही थी। जिसमें सीएम भगवंत मान द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि किसानों, आढ़तियों और जमींनदारों को अनाज खरीद के दौरान कोई परेशानी ना आए।
इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम सहित अन्य अधिकारियों को तैनात करके अनाज की खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए। डीसी ने कहा कि इस बार 5.25 लाख एमटी अनाज की खरीद होने का अनुमान है। 79 मंडियों सहित 16 सेंटरों में अनाज की खरीद की जाएगी। अगले 15 दिनों में भारी मात्रा में अनाज की खरीद की जाएगी। गर्मी ज्यादा होने के कारण अनाज के दाने की सिकुड़न से किसानों को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार किसानों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है। डीसी ने कहा किसानों से अनाज की खरीद को लेकर 24 घंटों में अदायगी करने की हिदायतें जारी की गई है। किसानों को अनाज की राखी के लिए इस बार मंडियों में रहना नहीं पड़ेगा। ऐसे में अगर मंडियो में किसानों से अनाज की खरीद को लेकर अगर को लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग द्वारा बरसात होने के अनुमान को लेकर डीसी ने कहा कि इसके लिए पहले से पुख्ता प्रबंध किए गए है ताकि किसानों के अनाज के भीगने से कोई नुकसान ना हो। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बलकार सिंह ने कहा कि आज रस्मी तौर पर अनाज की खरीद की शुरुआत हो गई है। किसानों से अनाज की खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए है। हर साल की तरह इस साल भी किसानों को समय अनुसार अनाज की खरीद की अदायगी की जाएगी। इस बार मौसम सुहावना होने के कारण किसानों की फसल काफी अच्छी रही है। ऐसे में अनाज की खरीद को लेकर किसानों को मंडियों में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।