घायल व्यक्ति का आया बयान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जालंधर, ENS: महानगर में क्राइम को लेकर पुलिस द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब भोगपुर पुलिस ने गाड़ी चालक का पीछा करते हुए खेतों में काबू करने की कोशिश की। जहां नशे के मामले में गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस द्वारा गाड़ी चालक पर गोलियां चलाई गई। जिसमें एक गोली गाड़ी चालक की बाजू पर लगी है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने खेतों के पास फिल्मी स्टाइल में गाड़ी चालक को रोका। इस दौरान गाड़ी चालक मौके से जैसे ही फरार होने लगा तो पुलिस ने फायरिंग कर दी।
घायल व्यक्ति की पहचान वरिंदर कुमार के रूप में हुई है। वहीं वरिंदर ने वीडियो जारी करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौकाने हुए खुलासे किए है। व्यक्ति ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसका नाम वरिंदर सिंह पुत्र रछपाल सिंह निवासी काला बकरे का रहने वाला है। व्यक्ति का कहना हैकि वह घर से कहीं जा रहा था। इस दौरान उसे पुलिस ने रास्ते में रोक लिया और उसकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने उस पर 2 फायर किए। वरिंदर ने कहाकि जिसके बाद उसने गाड़ी बैक करते हुए मौके से भगा ली।
इस घटना में उसकी बाजू पर एक गोली लगी है। व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि बिना कसूर के उस पर फायर किया गया। पुलिस ने उसका घर बर्बाद कर दिया है, उसने कुछ गलत नहीं किया है। वरिंदर ने आरोप लगाए है कि पुलिस अधिकारी रोजाना 3 से 4 दिनों से फोन करते है और कभी किसी को पकड़ाने का कहते है तो कभी किसी को पकड़ाने का कहते है। वरिंदर ने कहा कि वह किसी को कैसे नाजायज काम के चलते पकड़वा सकता है। एक दिन पुलिस उसे काबू करके ले गई और शाम को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
अब बीते दिन फिर पुलिस ने उसका पीछा करते हुए पकड़ने की कोशिश की और उस पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस मामले को लेकर देहात पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की गई, लेकिन पुलिस का कहना हैकि ऐसा कुछ नहीं है उनके द्वारा किसी पर कोई फायरिंग नहीं की गई। दूसरी ओर घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें फिल्मी स्टाइल में पुलिस व्यक्ति की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाती है और उसके बाद गाड़ी चालक गाड़ी को बैक करके मौके से फरार हो जाता है। हालांकि पुलिस भी गाड़ी चालक का पीछा करती हुई दिखाई दे रही है।