जालंधर, ENS: मॉडल टाउन में ज्वैलर की दुकान पर काम करने वाली महिला ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार महिला की 7 साल पहले ही शादी हुई है। महिला के 6 साल की एक बेटी है। देर रात महिला का पंखे से लटकता हुआ शव मिला। मृतिका का पहचान ममता निवासी सैदां गेट के रूप में हुई है।
Jalandhar News: Model Town में ज्वैलर में काम करती महिला ने की आत्महत्या, देखें वीडियो#Jalandhar #crimes #news #Breakingnew #KoratalaSiva #Paracetamol #BhoolBhulaiyaa3 #बदला_लेकर_ही_रहूंगा_अपमान_का pic.twitter.com/WEOVm5PY3V
— Encounter India (@Encounter_India) September 26, 2024
ममता जैन ज्वैलर के काम करती थी। वहीं ममता की माता किरण और पिता संजय ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए है। माता-पिता का कहना हैकि दामाद संदीप से परेशान होकर ममता ने यह कदम उठाया है। ममता के माता-पिता का आरोप है कि दामाद संदीप काफी समय से कोई काम नहीं करता था। उन्होंने कहा कि ममता जैन ज्वैलर पर नौकरी करती थी, लेकिन वह उससे मारपीट करके पैसे छीन लेता था।
माता-पिता का आरोप है कि दामाद नशे का आदी था। उन्होंने कहा कि देर रात 12.30 ममता की सास ने फोन किया कि बहू ने कुछ कर लिया है। उन्होंने कहाकि घटना की सूचना मिलते कुछ समय बाद जब वह घर पहुंचे तो देखा कि बेटी की मौत हो चुकी थी और उसका पंखे से चुनरी के साथ शव लटका हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि ममता के परिजनों के बयान दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी।