जालंधर (ens): सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के गुमशुदगी के पोस्टर लगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कुछ दिन पहले शहर मे चन्नी के गुमशुदगी के पोस्टर भाजपा वर्कर एनपीएस ढिल्लों ने लगाए थे। जिसके बाद अब शाहकोट के इलाके मे लोगों ने चन्नी के गुमशुदा के पोस्टर चिपका दिये है।
Jalandhar News: फिर लगे MP Charanjit Singh Channi गुमशुदा के Poster, देखे वीडियो#viralvideo #BREAKING #BREAKING_NEWS #TrendingNow #AskForRuPay pic.twitter.com/2JLesm1cRP
— Encounter India (@Encounter_India) April 20, 2025
हैरानी की बात है कि शाहकोट से मौजूदा विधायक लाडी शेरोवालिया कांग्रेस पार्टी के ही है। जिसके बावजूद स्थानीय लोगों ने चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शाहकोट इलाके मे लोग हाथों में चरणजीत सिंह चन्नी के पोस्टर लेकर पूछ रहे हैं कि क्या कोई इस व्यक्ति को जानता है, तो जरूर सूचित किया जाए।
इतना ही नहीं लोगों ने वीडियो मे कहा कि चुनाव के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि या तो चन्नी रहेंगे या फिर चिट्टा रहेगा। चन्नी तो गायब हो गए, चिट्टा अब भी मिल जाता है।
इस मामले मे सांसद चन्नी से संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क हो नहीं पाया। यदि वह अपना पक्ष रखना चाहते है, तो उसे भी प्रकाशित किया जायेगा। हालांकि पहली बार जब एनपीएस ढिल्लों के पोस्टर लगाने पर चन्नी ने कहा था कि भाजपा कार्यकर्ता ने पब्लिसिटी और मेरे नाम का इस्तेमाल कर अपना नाम बनाने के लिए पोस्टर लगाए है। डीसी कांप्लेक्स में उनका दफ्तर है, जहां वह लोगों से मुलाकात करते हैं और लोग उनसे मिलने फ्लैट में भी आते हैं।
अब देखना यह होगा कि यह कोल्ड पोस्टर वॉर आने वाले दिनों मे कितने इलाकों मे भड़केगी। या कांग्रेस पार्टी के MP इस मामले को शांत करने के लिए कोई एक्शन ले पाते है या नहीं। क्योकि चन्नी अक्सर कहते है कि उन्हें लोगो का दिल जितना आता है।