जालंधर, ENS: संजय गांधी नगर में सड़क हादसे में 13 वर्षीय बच्चे की मौत होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई है।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक्टिवा पर 3 बच्चे सवार होकर संजय गांधी नगर से जा रहे थे।
इस दौरान एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ने से बच्चा सड़क पर गिर गया। जिसके बाद मौके पर ट्रक का टायर बच्चे के ऊपर से निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि इस घटना में अन्य 2 बच्चे बाल-बाल बच गए हैं। वहीं ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।