पंचकूलाः सेक्टर 19 फ्लाईओवर पर चाईना डोर का कहर देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर पर स्कूटी पर जाते समय चाचा और भतीजी चीनी डोर से घायल हो गए। घायलों की पहचान एंजल(8) और चाचा शनी निवासी मन्नत एनक्लेव जीरकपुर के तौर पर हुई है। घायलों को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है।
China डोर का कहरः 8 वर्षीय भतीजी सहित चाचा गंभीर रूप से हुए घायल
news:https://t.co/fOSingBuWg#ChinaDoor #KiteAccident #DangerousManjha #BreakingNews #PunjabNews #ViralVideo #ChildInjury #ChineseManja #ChandigarhNews #SafetyAlert pic.twitter.com/pyf9RuduLl— Encounter India (@Encounter_India) April 7, 2025
जहां डॉक्टरों ने दोनों को पीजीआई रेफर कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि चाइना डोर से लड़की के चेहरे पर कई जगह गहरे कट लगे हैं और उसके चाचा की बाजू में गहरा कट लगा है। हालत गंभीर होने के चलते दोनों को इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घटना स्थल पर चीनी मांझा किधर से आया था और कौन पतंगबाजी कर रहा था इसके बारे में जानकारी जुटा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूटी से जा रहे चाचा-भतीजी अचानक चीनी मांझे की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि स्कूटरी चल रही थी, इस कारण चालक की बाजू को काटते हुए डोर स्कूटी पर खड़ी बच्ची का चेहरा फाड़ते हुए निकल गई। जिसके बाद वह स्कूटी समेत गिर गए। इस वजह से चेहरे से लेकर गले तक गहरे कट लगने से हड्डियां तक दिखने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-19 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।