जालंधरः जिले में लूटपाट और चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लूटेरे आए दिन बेखोफ होकर कभी दिन दहाड़े सड़कों पर तो कभी लोगों के घरों में घुसकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अभी शुक्रवार को ही गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर एक लुटेरे ने दातर से महिला पर हमला कर मोबाइल छीन लिया था।
अभी लोग इस वारदात को भूले नहीं थे कि अगले ही दिन शाम 4 बजे 2 नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने गांव समस्तपुर में रहने वाले श्रमिक से मोबाइल छीनने की कोशिश की। श्रमिक ने विरोध किया तो लुटेरों ने उसकी टांगों पर दातर से हमला कर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे निजी वाहन से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खून से लथपथ मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि वो गांव माहिल जिला अररिया, बिहार का रहने वाला है और फिलहाल गांव समस्तपुर में बिट्टू की मोटर पर रहता है। वह किसी काम से जा रहा था तभी कंग पैलेस के पास पहुंचने पर दो लुटेरों ने दातर के बल पर कमीज का कालर पकड़ मोबाइल और पैसे निकालने को कहा। जब उसने अपना मोबाइल फोन और पैसे नहीं दिए तो लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया जो उसके दाएं पैर के घुटने पर लगा जिससे गहरा जख्म हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन पीड़ित की हालत गंभीर होने कारण उसे उपचार के लिए निजी वाहन से सिविल अस्पताल काला बकरा ले जाया गया। पीड़ितों ने इस घटना की सूचना थाने को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।