जालंधर, ENS: महानगर में थाना 8 में से डीएसपी का बेटा जेल में बंद आरोपी की गाड़ी भगा कर फरार हो गया। जैसे ही थाना पुलिस को पता लगा तो तुरंत हरकत में आई और कुछ ही समय में युवक को कार समेत काबू कर लिया जिसके बाद पता लगा कि युवक नशे का आदी है और डीएसपी का बेटा है। पुलिस ने उसे नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाया है। दरअसल, पुलिस ने एक आरोपी को काबू करके उसकी कार को जब्त कर लिया था, जिसे जेल भी भेज दिया गया था।
पुलिस की माने तो उसी आरोपी की गाड़ी से युवक छेड़खानी कर रहा था, जिसे दबोच लिया गया। बाद में पता लगा कि वह ड्रग्स लेता है और नशे की हालत में यह वारदात की। इसी दौरान पता लग गया कि वह एक डीएसपी का बेटा है जो लिड़ा गांव में रहता है। उक्त युवक कार के साथ पकड़े गए किसी व्यक्ति के लिंक में था। जिसके कहने पर डुप्लीकेट चाबी लगाकर उसने गाड़ी लेकर फरार हुआ।
एक तरफ पुलिस मामले को कार से छेड़खानी का बता रही है, लेकिन सूत्रों की माने तो डीएसपी का बेटा थाने से गाड़ी भगा ले गया था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। इस वारदात के बाद थाने की टीम थाने में लगे डीएसपी कैमरों की फुटेज भी खंगालती देखी गई। हालांकि डीएसपी करोड़ों रुपए लगाकर बेटे को नशे से दूर करने के लिए इलाज करवा चुका है, लेकिन वह दोबारा से नशे के दल दल में धंसता गया।