जालंधर, ENS: सर्किट हाउस में वरिष्ठ प्रवक्ता बलतेज पन्नू पहुंचे। जहां उन्होंने नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को लेकर बात की। इस दौरान पन्नू ने कहा कि नशा मुक्ति मोर्चा को लेकर कहा कि आज जो लोग नशा छोड़ना चाहते है उनके लिए अस्पताल में पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति मोर्चा को जमीनी स्तर पर शुरू किया जा रहा है। जिसके चलते गांव और शहर के प्रत्येक घर से की गई। इसकी शुरुआत मई के पहले सप्ताह से की जा जाएगी। इसकी शुरुआत गांवों से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों ने नशे को दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। ऐसे में नशा छुड़ाने के लिए अगर मरीज अस्पताल नहीं आता तो उसे घर पर काउसलिंग भी दी जाएगी। अगर कोई नशा छोड़ना चाहता है तो सरकार की ओर से दवाई और काउसलिंग से उसकी मदद की जाएगी। जिसके चलते पंजाब के लोगों को नशे से मुक्त किया जाएगा। पंजाब के 12 हजार गांवों में एनजीओ के साथ मिलकर इस मुहिम को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मुहिम सरकार या किसी पार्टी की नहीं है, बल्कि सभी है।
जिसके चलते एक मजबूत चेन बनाकर नशा को तोड़ा जा सके। जिसके बाद स्कूल, कालेज और यूनिवर्सिटी में नशे को लेकर मुहिम चलाई जाएगी। वहीं एनर्जी ड्रिंक को सेहत मंत्री द्वारा स्कूलों में बंद किए जाने के आदेश की सहारना की है। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर बलतेज पन्नू ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह जान गंवाने वाले सभी परिवारों के साथ खड़े है। यह कायर लोग है, जिन्होंने निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई है। उन्होंने कहा कि इसे किसी धर्म के साथ जोड़कर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
यह भारतीयो की हत्या की गई है, ऐसे में सभी भारतीय उनके साथ है। इटेजिलेंस को इनपुट मिलने को लेकर कहा कि अभी आतंकवादियों के स्कैच सामने आ रहे है और घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने रेकी है। अगर ऐसा हुआ है तो इंटेलिजेंस का फेलियर है। सभी पार्टियों को एकजुट होकर इस समय जान गंवाने वाले परिवारों के साथ खड़े होना चाहिए। वहीं इस मुद्दे को लेकर सांसद में उठाने का आश्वासन दिया है।
पंजाब में हाई अलर्ट किया गया है, दरअसल, पंजाब बॉर्डर स्टेट है और भारी गिनती में जम्मू-कश्मीर से स्टूडेंट पढ़ने के लिए आते है। जिसके चलते उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए है। वहीं आंतकी गुरपतवंत पन्नू द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने को लेकर कहा कि वह विदेश में बैठकर सिर्फ धमकियां ही दे सकता है। पंजाब में धर्म को अब बांटा नहीं जा सकता।