जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो अफीम और 4900 रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 किलो अफीम, 4900 रुपए की ड्रग मनी और इनडेवर गाड़ी नंबर पीबी-08-डीडी-2625 बरामद की है। आरोपियों की पहचान धरमिंदर सिंह चीमा और पत्नी चरणजीत कौर, निवासी गाँव बाजूहा खुर्द, थाना सदर नक़ोदर के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ की अगुवाई में पुलिस 20 जनवरी को गांव बाजूहा खुर्द से गांव जुगराल जाने वाली सड़क पर संदेही गैंगस्टरों और अपराधियों की जांच और निगरानी कर रही थी। इस कार्रवाई के दौरान, इनडेवर गाड़ी को रूकने का इशारा किया। गाड़ी में सवार महिला और व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर एक किट बैग लेकर बिना दरवाजों के निर्माणाधीन घर में तेज़ी से दाखिल हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत उनका पीछा किया।
घर में दाखिल होने पर पुलिस ने महिला को सीढ़ियों के नीचे रेत में अपने हाथों से गढ्ढा बनाते हुए देखा, जबकि व्यक्ति किट बैग को जमीन के नीचे छुपाने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने जब किट बैग की तालाशी ली तो किट बैग से 7 किलो अफीम और 4900 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई।आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर नक़ोदर में एनडीपीएस एक्ट की धाराएं 18(C), 27(A)-61-85 के तहत एफआईआर नंबर 10 दिनांक 20-01-2026 दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।