जालंधर, ENS: आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के भोगपुर शुगर मिल में लगाए जा रहे सीएनजी प्लांट का मुद्दा फिर गरमाता जा रहा है। 2 दिन पहले ही आदमपुर विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के नेतृत्व में मार्केट एसोसिएशन, किसान संगठनों, शहर निवासियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा जालंधर के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी जालंधर को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने भोगपुर में बन रहे सीएनजी प्लांट को बंद करने की मांग की थी।
इस मामले को लेकर आज शुगर मिल में लगने वाले सीएनजी प्लांट के विरोध में जालंधर जम्मू नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है। लोग हाईवे पर दरी बिछाकर प्रदर्शन कर रहे है। मौके पर पहुंचे सिख संगठनों ने उक्त हाईवे पर सत नाम वाहेगुरु का जाप करना शुरू कर दिया। हाईवे जाम होने के कारण हाईवे पर 2 किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन लग गई। दूसरी ओर एंबुलेंस सहित जरूरी कामों के लिए वाहनों को निकाला जा रहा था। यह हाईवे जाम आदमपुर विधायक सुखविंदर कोटली के नेतृत्व में किया गया है।
पहले भी कई बार कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के साथ मिलकर भोगपुर निवासियों ने धरना प्रदर्शन किया। तब कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा था कि सीएनजी प्लांट लगने से भोगपुर के लोगों को काफी नुकसान होगा। इससे लेकर पहले भी कई बार सरकार लेवल और अधिकारी लेवल पर बातचीत हो चुकी है, मगर हल नहीं निकला। दरअसल, भोगपुर मार्केट एसोसिएशन, किसान संगठनों, राजनीतिक नेताओं और शहरवासियों के साथ अधिकारियों की बैठक के दौरान पहले ही कह दिया था कि अगर कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो वह हाईवे जाम करके प्रदर्शन करेंगे।