जालंधर: महानगर के महिला पुलिस थाना में दहेज को लेकर स्वाती पुत्री राजेश कुमार ने अपने पति पर मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में स्वाती ने आरोप लगाया कि उसकी शादी विकास उप्पल पुत्र कुलदीप राय के साथ नवम्बर 2020 को हुई थी। इस शादी से उनकी एक बेटी भी है। उसकी सास सुदेश बाला कचहरी में सटैनों की नौकरी करती है और उसका पति पंजाब पुलिस में मुलाजिम है। पीड़िता ने कहा कि दोनों मां-बेटा शादी में कम दहेज लेकर आने पर प्रताड़ित करते थे जिसके कारण अब वह मायके परिवार में रह रही है। वहीं केस में जांच करने के बाद विकास उप्पल व सास सुदेश बाला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत महिला पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया है ओर आगे कार्रवाई की जा रही है।
