जालंधर, ENS: थाना-3 के अंतर्गत आते रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात डेढ़ बजे गोली चलने की घटना सामने आई। जहां 3 कार सवार युवक गोली चलाकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना-3 की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से 2 रौंद बरामद किए।
पुलिस को दी शिकायत में जसवंत सिंह ने बताया कि वह अपने रेस्टोरेंट को बंद करके वापिस घर लौट रहा था कि रेलवे स्टेशन के पास सड़क से निकलते समय वहां खड़े 3 युवकों के साथ उसका विवाद हो गया और विवाद के दौरान बात इतनी बढ़ गई की कार सवार युवकों ने उन पर गोलियां चला दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।