जालंधरः महानगर में लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही। सरेआम स्नेचर लोगों को अपना शिकार बना रहे है। ताजा मामला थाना भार्गव कैंप के अधीन आते इलाके से सामने आया है। जहां पत्नी और पोते के साथ एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे वरिष्ठ पत्रकार को स्नेचरों ने अपना शिकार बना लिया।
दरअसल, वरिष्ठ पत्रकार मेहर मलिक पत्नी प्रवीण मलिक और पोते के साथ एक्टिवा पर सवार होकर घर जा रहे थे। इस दौरान शाम 5:40 बजे बूटा पिंड से तिलक रोड की ओर घर जा रहे थे तो मुंह ढके हुए बाइक सवार दो लड़के आए और उसकी पत्नी के कानों से सोने की बालियां छीन कर फरार हो गए।
इस घटना के दौरान उनकी एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिरने से बाल बाल बचे। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।