फिल्लौर: गांव खैहरा में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार 40 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा। घटना के समय बाइक सवार जतिन लुधियाना से कपूरथला की ओर जा रहा था।
जतिन ने बताया कि जब वह खैहरा ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने अचानक उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बाइक से उछलकर पुल से नीचे जा गिरा। सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। टीम के प्रभारी एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि घायल जतिन को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल, फिल्लौर भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।