जालंधर, ENS: खिंगरा गेट में ऋषभ उर्फ बादशाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मनु उर्फ ढिल्लों को 2 साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन आज परिजनों द्वारा मनु को वीआईपी ट्रीटमेंट और थाना 3 के प्रभारी रविदंर द्वारा उनके परिजनों को पिटवाने को लेकर भगवान वाल्मीकि चौक पर धरना लगाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी रविंदर को सस्पेंड करने की मांग की गई।
जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने थाना 3 के एसएचओ पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया। एसएचओ पर कार्रवाई होने के बाद परिजनों ने आज शाम 5 बजे बादशाह का संस्कार किशनपुरा श्मशानघाट में किया गया। बादशाह के संस्कार पर आप नेता दिनेश ढल्ल सहित कई कार्यकर्ता पहुंचे। बता दें कि खिंगरा गेट के पास शनिवार देर रात 7.30 बजे दो पक्षों में हुए विवाद में मनु कपूर उर्फ ढिल्लों व अन्य साथियों द्वारा ऋषभ उर्फ बादशाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वहीं परिजनों द्वारा मनु के भाई उसके पिता और चाचा के लड़के को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। परिजनों का कहना है कि मनु के पिता ने दोनों बेटों को गोली चलाने के लिए कहा था। परिजनों द्वारा आज भगवान वाल्मीकि चौक पर धरना लगने के दौरान कांग्रेस नेता शैरी चड्ढा भी पहुंचे। पीड़ित का कहना है कि थाना 3 में देर रात मनु को वीआईपी ट्रीटमैंट दिया जा रहा था, जिसका परिजनों ने थाने में विरोध किया तो उनके साथ पुलिस मुलाजिमों द्वारा मारपीट की गई। एसके ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आश्वासन के आधार पर बादशाह का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हो गए, लेकिन थाना 3 में 2 परिजनों को बुलाकर थाने में पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई।
परिजनों ने आरोप लगाए है कि घटना के दिन भी थाना प्रभारी 2 घंटे के बाद मौके पर पहुंचा। पीड़ित का कहना है कि जौहल अस्पताल में 4 थानों के प्रभारी की मौजूदगी में 15 लोगों के बयान दर्ज करवाए गए, लेकिन अधिकारी द्वारा लैपटाप का साफ्टवेयर में परेशानी आने का कारण बताकर दोबारा थाना नंगल शामा में बयान लिखवाए गए। पीड़ित परिवार ने कहा कि वहां पर 15 की जगह 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। इस दौरान आरोपी मनु के पिता के खिलाफ पर्चा नहीं दर्ज किया गया।
