जालंधर, ENS: श्री गुरु तेग बहादुर नगर के पास बीते दिन युवक द्वारा पंखे से लटककर जीवनलीला समाप्त कर दी गई थी। वहीं इस मामले को लेकर परिजनों द्वारा थाने के बाहर शव रखकर हंगामा किया गया। दरअसल, परिजनों का कहना हैकि मृतक सुनील का हत्या हुई है। जिसके चलते आज परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद थाना 6 के बाहर रख कर प्रदर्शन किया। परिवार ने आरोप लगाए है कि पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं भारी हंगामा होने पर पुलिस ने परिजनों को मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और मृतक के परिवार को धरने से उठाकर उनके दोबारा से बयान दर्ज किए गए।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए सुनील की बहन गीता ने कहा कि, उसके भाई का पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ संबंध था। गीता ने कहा कि महिला शादीशुदा है। गीता ने आरोप लगाए है कि उसी महिला ने अपने पति द्वारा उसके भाई की हत्या की है। बहन का आरोप है कि हत्या के बाद उसने शव को फंदे से लटका दिया। वहीं, इस मामले में थाना-6 के एसएचओ साहिल चौधरी ने कहा कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर2 लोगों को हिरासत में लिया गया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी।
गौर हो कि बीते दिन किराये के मकान में रहे सुनील का शव में पंखे से लटका मिला था। परिजनों ने बताया कि सुनील निजी होटल में काम करता था। सुनील की मौत को लेकर पहले पुलिस ने मामले को आत्महत्या का बताया था। इस दौरान पुलिस ने सिविल अस्पताल में सुनील का आज पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने कहा था कि वह मामले में सीआरपीसी 174 की कार्रवाई करेंगे। लेकिन आज जब पुलिस द्वारा 174 की कार्रवाई के बारे में उन्हें सूचना मिली तो वह सुनील का शव लेकर थाना 6 के बाहर पहुंच गए और परिजनों द्वारा थाने के बाहर हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सुनील की मौत को लेकर परिजनों के बयान दर्ज कर महिला सहित 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है।