जालंधर/वरुण : लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। पहले राउंड में आप पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। इस दौरान दूसरे नंबर पर अकाली बसपा उम्मीदवार सुखविंदर सुखी चल रहे हैं जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार करमजीत कौर तीसरे नंबर पर चल रही है। वहीं भाजपा चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
पहले राउंड में सुशील रिंकू 2645 वोट से आगे चल रहे हैं। अकाली बसपा के सुखविंदर सुखी 1925 वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर 1552 वोटों से चल रही है। जबकि भाजपा उम्मीदवार अटवाल 184 वोट से चल रहे हैं।
