जालंधर, ENS: पंजाब प्रेस क्लब में मंगलवार दोपहर प्रेम नगर वेल्फेयर सोसायटी की ओर से प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता के दौरान प्रत्रकारों से बात करते हुए सोसायटी के प्रेजिडेंट मान सिंह ठाकुर और वाइस प्रेजिडेंट संतोख सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके रिहायशी इलाके में अवैध तरीके कर्मिशयल फैक्ट्रियों का निर्माण जोरों से किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने नगर निगम के विभाग को दी। इस संबंधी उन्होंने आरटीए के जरिए रिहायशी इलाके में कर्मिशयल निर्माण किए जाने को लेकर जवाब मांगा।
उनका आरोप है कि आरटीए जारी किए जाने के बावजूद निगम अधिकारियों ने उनकी एक ना सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहाकि इस मामले को लेकर निगम अधिकारियों ने खानापूर्ति के जरिए कुछ जगह पर कार्रवाई की गई। जिसके बाद अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कोई सार नहीं ली। उनका आरोप है कि इसी के चलते अवैध निर्माण फिर से शुरु हो गया। उनका आरोप है कि फैक्ट्री मालिक बेखौफ होकर इमारतों का निर्माण कर रहे है।
सोसायटी के प्रेजिडेंट का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीतिक शह से हो रही है। इसी के चलते उन्होंने प्रेस वार्ता के जरिए उच्च अधिकारियों से उक्त फैक्ट्री चालकों की इमारतों को लेकर कार्रवाई करने के अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके रिहायशी इलाके में फैक्ट्रियों का निर्माण होता है तो इलाका निवासियों को गंदगी और ध्वनी प्रदूषण में रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जिससे उनके बच्चों और परिजनों की सेहत के साथ खिलवाड़ होगा।
