जालंधर, वरुण/हर्ष: मॉडल टाउन पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चंडीगढ़ मार्का दारू पकड़ी है। यह खेप शराब तस्कर सोनू टैंकर निवासी ठाकुर सिंह कालोनी, सूर्या एनक्लेव की है।

पुलिस ने उसे काबू कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनू पहले कांग्रेस के एक विधायक का करीबी था।

सरकार बदलने के बाद तस्कर सोनू आम आदमी पार्टी के एक नेता का करीबी हो गया। कहा जा रहा है कि आप नेता के नाम की आड़ में शराब तस्करी की जाती थी। थाना प्रभारी हरिदंर सिंह का कहना है कि 325 पेटी के करीब शराब बरामद की है। जल्दी ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्स के जरिए इस मामले का खुलासा करेंगी।


