बॉलीवुड: एक्टर गोविंदा इन दिनों खूब सुर्खियों में चल रहे हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 38 साल हो गए हैं। अब दोनों पति-पत्नी की शादी में मन-मुटाव चल रहे हैं। ऐसा बोला जा रहा है कि सुनीता आहूजा जल्द अपनी पति गोविंदा से तलाक लेगी। इसका फैसला उन्होंने कर लिया है। मुंबई के फैमिली कोर्ट में इसको लेकर उन्होंने अर्जी भी डाल दी है।
ऐसा बताया जा रहा है कि सुनीता ने अपनी पति गोविंदा पर कई गंभीर आरोप लगाएं है। वहीं गोविंदा की मैनेजर शशि सिन्हा ने इन सभी तलाक की खबरों को गलत और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि गोविंदा और सुनीता का तलाक नहीं हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता ने गोविंदा पर अफेयर, अत्याचार और उन्हें अकेला छोड़ने का आरोप लगाया है। सुनीता के आरोपों के बारे में पूछने पर शशि ने कहा है कि – गोविंदा जैसा इंसान किसी पर हाथ नहीं उठा सकता, चिल्ला नहीं सकता तो फिर ये अत्याचार वाले आरोप कहां से आ रहे हैं? मैंने उनके साथ काफी क्लोजली काम किया है वो इंसान बिल्कुल ऐसे नहीं है जैसी इमेज उनकी अब बनाई जा रही है। ये सब मुद्दे पास्ट की कहानियां हैं जिन पर दोनों मियां-बीवी साथ काम भी कर रहे हैं।
शशि ने आगे बोला कि – गोविंदा कोर्ट में पेश नहीं हुए और सुनीता भी कोर्ट में नहीं गए। सिर्फ एक बार जब वो केस फाइल करने के लिए गई थी। किस कपल में आखिर प्रॉब्लम नहीं होती? सुनीता गोविंदा से बहुत प्यार करती है और दोनों साथ में हैं। कोई डिवोर्स नहीं होने वाला है वो दोनों नेगेटिविटी की जगह अपने बच्चों के करियर और शादी पर फोकस कर रहे हैं।
शशि ने आगे कहा कि – ये बड़े-बड़े सेक्शन लगा देने से छोटी बात को इतना बड़ा करके दिखा देने से आप बस एक रिश्ता खराब कर रहे हैं। व्यूज के चक्कर में आप किसी की भी जिंदगी खराब कर देंगे क्या? क्या कभी किसी ने इतने सालों में गोविंदा को सुनीता के बारे में कुछ भी बुरा-भला कहते सुना है। भले ही सुनीता ने कुछ इंटरव्यूज में थोड़ी बहुत बातें गोविंदा के खिलाफ या गलत बोल दी है। अभी गणेष चतुर्थी आएगी आपको सब साथ में नजर आएंगे आप घर आइएगा।
पहले भी उड़ी थी तलाक की अफवाह
गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सबसे पहले फरवरी 2025 में आई थी। बताया जा रहा था कि अलग-अलग लाइफस्टाइल और लगातार हो रही लड़ाईयों के चलते कपल ने यह फैसला लिया है। ये भी कहा गया था कि गोविंदा की नजदीकियां किसी 30 साल की एक्ट्रेस के साथ ज्यादा बढ़ रही है जिसके कारण उनकी शादी में दरार आ गई है।
मगर तलाक पर गोविंदा के वकील का कहना था कि कपल ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी डाली थी परंतु फिर उनके रिश्तों में सुधार आ गया। मगर सुनीता ने हमेशा ही तलाक की खबरों को गलत बताया है। उनका यह कहना है कि वो गोविंदा से बहुत प्यार करती है और कुछ लोग उनका घर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।