नई दिल्ली : देश में फ्लाइट और एयरपोर्ट पर बम होने या बम से उड़ाने की धमकियां मिलने की खबरे लगातार सामने आ रही है। आए दिन किसी न किसी एयरपोर्ट से फ्लाइट में बम से उड़ाने की धमकी मिलती रहती है। कभी ईमेल के जरिए तो कभी फोन कॉल के माध्यम से। बीती रात भी जयपुर से आ रही एक फ्लाइट के साथ ऐसा ही हुआ। जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट के बाथरूम में प्लेन को बम से उड़ाने की चिट्ठी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट जब लैंड हो गई, उसके बाद एक एयरलाइंस के स्टाफ को बाथरूम में चिट्ठी मिली। फ्लाइट की नॉर्मल लैंडिंग हुई थी और पैसेंजर के उतरने के बाद 9 बजे के आसपास वह चिट्ठी फ्लाइट के बाथरूम में मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चिट्ठी बाथरूम में किसने रखी और उसके पीछे क्या वजह थी। फ्लाइट की जांच की गई, जिसमें पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस विमान में कितने यात्री सवार थे अभी तक इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही किसी प्रकार की हानि की खबर भी नहीं है।