चंडीगढ़ः अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद लगातार विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले सामने आ रहे है। इस माह कई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा चुकी है ।वहीं अब इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सिंगापुर से दिल्ली रही थी। इस दौरान इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते विमान की मलेशिया में आपातकालीन लैंडिंग मलेशिया में करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान में 227 यात्री सवार थे।
#IndigoAirlines की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, फंसे 227 यात्री
news:https://t.co/xUZA9UkUv0 #IndigoEmergencyLanding #FlightSafetyAlert pic.twitter.com/e2jZUqS71y— Encounter India (@Encounter_India) June 28, 2025
बताया जा रहा हैकि 227 यात्री कई घंटों से मलेशिया में फंसे हुए हैं और अब तक एयरलाइंस की ओर से कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, मलेशिया में सभी यात्री इंतज़ार में बैठे हुए हैं। अब ख़बर मिल रही है कि इंडिगो ने आधिकारिक घोषणा किए बिना ही बेंगलुरु से एक नया विमान मलेशिया भेजा है, ताकि फंसे यात्रियों को वापिस भेजा जा सके।
फंसे यात्रियों और उनके परिजनों ने सोशल मीडिया पर इंडिगो की अनदेखी और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जो कि विमान में यात्री द्वारा बनाई गई है। वीडियो में यात्री ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में यात्रियों को कुछ नहीं बताया गया कि किस कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा रही है। यात्री ने कहा कि अब विमान की मलेशिया में इमरजेंसी लैंडिंग की जा रही है।