नई दिल्लीः किस्मत भी क्या चीज है, जिस पर मेहरबान होती है उसकी को चांदी ही लग जाती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति रातों रात अमीर हो गया। जानकारी अनुसार सिंगापुर में भारतीय मूल के प्रोजेक्ट इंजीनियर बालसुब्रमण्यम चिदंबरम की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि वह रातोंरात करोड़पति बन गए। बालसुब्रमण्यम ने 24 नवंबर को पत्नी के लिए मुस्तफा ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन खरीदी और उसी दुकान के लकी ड्रा में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पहला इनाम जीत लिया।
बालसुब्रमण्यम, जो पिछले 21 वर्षों से सिंगापुर में प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं, ने पत्नी के लिए 6,000 सिंगापुर डॉलर की सोने की चेन खरीदी थी। यह खरीदारी मुस्तफा ज्वेलरी के एनुअल लकी ड्रा का हिस्सा थी, जिसमें 250 ग्राहकों को भाग लेने का मौका मिला था। बालसुब्रमण्यम ने लकी ड्रा में पहला इनाम जीतकर 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर अपने नाम कर लिए।