मेरठ: जो भी युवा आईटीआई से संबंधित विभिन्न ट्रेड में Admission लेना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार आईटीआई से संबंधित सभी कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवा www.scvtup.in वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आईटीआई से संबंधित विभिन्न ट्रेड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
जानकारी अनुसार रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मेरिट बनाकर जारी की जाएगी। जिसके आधार पर एडमिशन प्रक्रिया संपन्न होगी। ऐसे में स्टूडेंट बिना देरी करें जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से अपने रजिस्ट्रेशन कर लें।
प्रधानाचार्य के अनुसार मेरठ जनपद में 6 आईटीआई संचालित हैं। इसमें साकेत आईटीआई में 1204, सरधना में 396, खरखोदा में 272, बच्चा पार्क में 220, हस्तिनापुर में 396 और विश्व बैंक महिला आईटीआई में कुल 172 सहित कुल 2630 सीटों पर एडमिशन होंगे। उन्होंने बताया कि साकेत आईटीआई में 28, सरधना में 12, बच्चा पार्क 09 खरखोदा में 12, विश्व बैंक महिला में पांच और हस्तिनापुर में 12 ट्रेड संचालित हैं।