लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एमआई बिल्डर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह इनकम टैक्स की टीम ने एमआई ग्रुप के कादिर अली के ठिकानों पर पहुंच कर छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शामिल एमआई ग्रुप के कादिर अली के करीब 16 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा चल रहा है। एमआई ग्रुप के मालिक कादिर अली के गोमती नगर स्थित ऑफिस पर भी छापा मारा गया है। आईटी की छापेमारी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कई घंटों से छापेमारी जारी है। लखनऊ के एमआई बिल्डर पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। बिल्डर कादिर कादिर अली के एमआई ग्रुप पर छापेमारी चल रही है। लखनऊ में एमआई ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर आवास, ऑफिस MI रशेल कोर्ट और विस्तार में छापे मारे जा रहे हैं। हजरतगंज के न्यू जनपद मार्केट के 5वें फ्लोर पर आईटी की छापेमारी जारी है। टैक्स चोरी लेकर फंडिंग को लेकर आयकर की टीम पूछताछ और जांच कर रही है। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, लखनऊ में एमआई ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट हैं। 1987 में स्थापित यह ग्रुप दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ में होम टाउन एवं सोसाइटी बनाने से जुड़ा है। आयकर विभाग ने इस कार्रवाई के दौरान बिल्डर के ठिकानों को पूरी तरह से घेर रखा है। सूत्रों का दावा है कि आयकर विभाग को बिल्डर की ओर से ब्लैक मनी को सफेद करने और बोगस कंपनियों के नाम पर टैक्स चोरी की जा रही थी। इसकी सूचना के बाद कार्रवाई हुई है। अधिकारियों के निर्देश पर आयकर विभाग ने विभिन्न टीमों का गठन किया। बिल्डर कादिर अली के कई ठिकानों पर एक साथ टीम ने छापेमारी की। छापेमारी से बिल्डर और प्रॉपर्टी कारोबारियों में अफरा-तफरी मची गई है।