शाहपुरकंडी: थाना पुलिस ने अवैध पटाखे बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी सुजानपुर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अखवाना रोड स्थित एक रिहायशी इलाके में बड़ी मात्रा में पटाखे जमा किए जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर शाहपुरकंडी पुलिस ने मौके पर छापा मारा, जहां एक गोदाम पटाखों से भरा हुआ मिला। पुलिस ने तत्काल गोदाम को सील कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया।
डीएसपी ने बताया कि जिले में बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना अनुमति के पटाखों का भंडारण या बिक्री करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।