हेल्थः सर्दियों में ठंडी हवा हमारी स्किन को डल और बेजान कर देती है। ड्राइनेस, खुजली और स्किन का फटना इस मौसम में आम समस्या बन जाती है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में भी आपकी स्किन ग्लोइंग बनी रहे तो कुछ फलों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इन फलों में मौजूद विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और पानी स्किन को अंदर से हाइड्रेट और हेल्दी रखते हैं।
संतराः सर्दियों में ड्राइनेस और डलनेस से बचना है तो संतरा जरूर खाएं। इसमें विटामिन C भरपूर होता है जो शरीर में कोलेजन को बढ़ावा देता है और स्किन को टाइट और यंग बनाए रखता है। यह स्किन को फ्री रेडिकल्स और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचाता है।
अनारः सर्दियों में स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है अनार। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन की एजिंग को स्लो करते हैं और डैमेज सेल्स को रिपेयर करते हैं।इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और चेहरा नेचुरली गुलाबी और ग्लोइंग दिखता है।
पपीताः स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए बेस्ट है। इसमें पपेन नामक एंजाइम होता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर नई, फ्रेश स्किन लाता है। यह विटामिन A, C और E से भरपूर होता है जो स्किन को रिपेयर और मॉइस्चराइज करते हैं।
आंवलाः diet आंवला यानी इंडियन गूसबेरी सर्दियों का सुपरफूड है। इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है जो स्किन को फर्म, ब्राइट और यंग बनाए रखते हैं। यह शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है जिससे पिंपल्स और डलनेस कम होती है। आप इसे कच्चा खा सकते हैं, इसका जूस पी सकते हैं या इसका अचार के रूप में ले सकते हैं।