ऊना मे एक दर्जन पंचायतों मे चल रही मुहिम
ऊना/सुशील पंडित: प्राकृतिक जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार करने के लिए जिला ऊना में होमगार्ड्स विभाग ने कमर कस ली है। इस मुहिम के अंतर्गत जंगलों में तलाबों व बाबडिय़ों की साफ सफाई की जा रही है। प्राकृतिक जल स्त्रोत व चेक डैम को स्वच्छ बनाया जा रहा है। इनके इर्द-गिर्द की झाडिय़ों साफ की जा रही है। ऊना में तपती गर्मी के दौरान जंगलों में पानी की समस्या पेश न आएं। इसके लिए जल स्त्रोतों को साफ किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीजीपी होमगार्ड विभाग की मुखिया सतवंत अटवाल के दिशा-निर्देशों की पालना में जिला ऊना में श्रमदान अभियान को शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत ऊना, अंब, बंगाणा, हरोली, गगरेट के जंगलों में प्राकृतिक जल स्त्रोतों को चिह्नित किया जा रहा है और इन्हें साफ करने के लिए गृह रक्षा विभाग व अग्निशमन विभाग ऊना के अधिकारी व कर्मचारी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस मुहिम का मकसद गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत को रोकना है। ताकि जंगलों में आग लगने की स्थिति में प्राकृतिक जल स्त्रोतों से पानी लेकर आग को बुझाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में अधिक गर्मी होने के कारण जंगलों में अधिक आग लगती है। जंगलों की आग बुझाने के लिए पानी की समस्या रहती है। जिसके अंतर्गत प्राकृतिक जल स्त्रोतों का उचित तरीके से रख-रखाव करने के लिए कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इस कार्यवाही के लिए जिलाधीश जतिन लाल व डीएफओ ऊना सुशील राणा का खासा योगदान मिल रहा है। उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।
वहीं, होमगार्ड वाहनी ऊना के अधिकारियों के अनुसार जंगलों में तालाबों, डैम व बाबडिय़ों के जीवत रहने से जहां पानी आग बुझाने के काम आएगा तो दूसरी तरफ जंगली जानवर व पशु-पक्षी भी गर्मी के दिनों में जहां से अपनी प्यास बुझा पाएंगे तो दूसरी तरफ पानी की तलाश में आवासीय क्षेत्रों की तरफ रूख करने वाले खुंखार वन्य प्राणी(तेंदुआ)भी जंगलों में रहेंगे।
इन पंचायतों में साफ किए तालाब व बाबडिय़ां
उपमंडल क्षेत्र ऊना के तहत गांव लाम व झंबर में तालाब को साफ किया गया। बंगाणा ब्लॉक में गांव हटली, मटयाणा, ठठूं, बुधान व लठियाणी में पानी की बाबडिय़ों, चेक डैम और तलाबों को साफ किया गया। हरोली ब्लॉक में गांव पोलियां बीत में तलाब की सफाई की गई। गांव जननी में बाबड़ी को साफ किया गया। अंब ब्लॉक में गांव मथेहड़ व बरींगल में तालाब व बाबड़ी को साफ किया गया।
18165 हेक्टेयर भूमि पर फैला जंगल
जिला ऊना में 18165 हेक्टेयर भूमि पर घने जंगल है। गर्मियों के दिनों में हर वर्ष इन जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं और करोड़ों रुपयों की वन संपदा जलकर राख हो जाता है। वहीं, जंगली जानवरों व पशु-पक्षी भी जंगल की आग की ग्रास बन जाती है। जंगलों में रहने वाली कुछ प्रजातियों के पशु-पक्षी वनों की आग की चपेट में आने से लुप्त होने की कगार पर है।
भविष्य में भी जारी रहेगी मुहिम : सकलानी
होमगार्ड वाहनी ऊना के कंमाडेंट मेजर विकास सकलानी ने बताया कि जिला की विभिन्न पंचायतों में तालाबों, बाबडिय़ों व चेक डैमों को साफ किया जा चुका है। आगे भी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में विभाग के जवान बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भी इस अभियान में अपनी सहभागिता देने की अपील की है। ताकि इस मुहिम को और तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।