ऊना/ सुशील पंडित: जिला पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजेन्द्र कुमार पुत्र अमर सिह निवासी वदोली ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि बीती 07 अक्तुबर 24 को मनमोहन सिह निवासी वैहली मोहल्ला ऊना ने इसके साथ मारपीट की थी जिससे इसके दाहिने हाथ मे चोट लगी थी I मैडिकल आफिसर की एमएलसी रिपोर्ट के आधार पर मनमोहन सिह के विरुद्ध धारा 117 (2) BNS के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।