नियमों की अवेहलना करने पर काटे 369 चालान
ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 369 वाहनों के चालान काटे गए व जुर्माने के रूप में 81,300/- रूपये वसूल किए गए।
वहीं जिला पुलिस द्वारा अवैध खनन अधिनियम के तहत अवैध खनन करने पर थाना हरोली व सदर ऊना के पुलिस मुलाजिमों द्वारा 12 वाहनों के चालान काटे गए व जुर्माने के रूप में 5,15,000/- रुपये वसूल किए गए।
इसी कड़ी में सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने पर 04 व्यक्तियों का चालान धुम्रपान निषेध अधिनियम के अंतर्गत काटे गए व जुर्माने के रूप में 600/- रूपये वसूल किए गए।