ऊना/ सुशील पंडित : वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्र हरीश ने सन् 2017 में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। 1 अगस्त,2024 को वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर हरीश कुमार ने 12वीं के छात्रों को एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस तरह बच्चे इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं । कक्षा बारहवीं के बाद ‘डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ‘द्वारा एक बहुविकल्पीय टेस्ट लिया जाता है, जिसे पास करने पर छात्र एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है जिसमें आगे बढ़कर बच्चे अपने देश की सेवा कर सकते हैं। यह बड़े गौरव की बात है कि वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्र हरीश ने इतनी कम आयु में 25 देशों की यात्रा कर ली है और इस समय इनका सालाना पैकेज 29 लाख रुपए है।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने हरीश और उसके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा हरीश के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।