ऊना/ सुशील पंडित : अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के और से एक दिवसीय सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर थे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि आज महाविद्यालय में महाविद्यालय के 60 छात्रों को ट्रिपल ई यानि इंग्लिश एम्पोलाइमेट एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स ,6 माह का सर्टिफिकेट प्रदान की गई।
इस दौरान छात्रों को इंग्लिश स्किल, बिजनेस स्किल और इंटरव्यू स्किल के बारे में जानकारी प्रदान की गई जो कि छात्रों को आगामी नौकरी में उन्हें काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश ठाकुर, उपप्राचार्य रेखा शर्मा, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर, प्रोफेसर अनुलखनपाल और ट्रिपल ई के प्रशिक्षक अपूर्वा आदि मौजूद रहे।