- Advertisement -
HomeHimachalHimachal News: आग लगने पर अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करें

Himachal News: आग लगने पर अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करें

मॉक ड्रिल में स्कूलों उद्योगों में करवाया जा रहा अभ्यास 

ऊना/सुशील पंडित:  जिला अग्निशमन विभाग ऊना की ओर  से गुरुवार को सीनियर  सैकेंडरी स्कूल संतोषगढ़, बंगाणा  बस अड्डा बाजार  में आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिले की गई । इसी जागरूकता अभियान में फायर ब्रिगेड गाड़ियों समेत दलबल  ने स्कूलों व उद्योग संस्थानों में  जाकर  मॉक ड्रिल की ओर लोगों को  आग के बारे में अलर्ट किया व इश्तहारों को बांटा । स्कूलों व उद्योगों में अग्निशमन यंत्रों व सुरक्षा उपकरणों को चलाने का अभ्यास करवाया जा रहा है।

अभियान 20 अप्रैल तक जारी रहेगा । होमगार्ड्स वाहिनी ऊना के कमांडेंट मेजर विकास सकलानी ने बताया कि आग के प्रति जागरूकता अभियान लगातार जारी है ।  अग्निशमन विभाग के कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर अनमोल जीवन को बचाते है । व आग से होने वाले नुकसान को कम से कम करने के लिए आग से जूझते  हैं । इसके अतिरिक्त रेस्क्यू करके भी जान बचाई जाती है।

अग्निशमन केंद्र अधिकारी अशोक राणा ने कहा  जिला में  विशेष मुहिम  में  20 अप्रैल तक सार्वजनिक स्थानों , शैक्षणिक संस्थानों , फैक्ट्रियों व अन्य स्थानों पर जाकर आग के बारे जागरूक किया जा रहा है ताकि आग की घटना घटने से पहले ही आम लोग आग के बारे में जागरूक हों ।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page