ऊना /सुशील पंडित: जिला ऊना के उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते गांव कुठियाड़ी में एक के बाद एक तीन गाडिय़ां आपस में टकरा गई, जिसके चलते एक गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान पुष्पेंद्र कुमार निवासी जयसिंहपुर के रूप में हुई, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पिंदर कुमार चंडीगढ़ से बगलामुखी की ओर जा रहा था कि गांव कुठियाड़ी के पास अम्व की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने अपने आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने लगा कि पुष्पेंद्र की गाड़ी पिकअप के पिछले टायर से टकरा गई और पीछे की तरफ घूम गई।
इसी दौरान पिकअप के पीछे आ रही एक और कार पुष्पिंदर की गाड़ी से टकरा गई, इस टक्कर में दोनों गाडिय़ों के सेफ्टी एयरबैग तक खुल गए। जिस से पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं टक्कर के बाद रोड पर यातायात भी बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और गाडिय़ों को सड़क से हटवाया और यातायात को व्यवस्थित किया। वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।