ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 535 वाहनों के चालान काटे ,जिनमें से 142 चालानों का मौके पर निपटारा करके जुर्माने के रूप में 122100 /-रूपये वसूल किए।
वहीं सार्वजानिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर 18 व्यक्तियों के चालान काटे व जुर्माने के रुप में 1550/-रुपये वसूल किए।
इसी कड़ी में अवैध खनन अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर ऊना के अन्तर्गत सात वाहनों के चालान काटे गए,जिन्हें आगामी कार्यवाही हेतु माननीय अदालत भेजा जायेगा ।