होशियारपुर: जिले के भरवाई नेशनल हाइवे पर स्थित गांव कोटला गौंसपुर में से गुजरने वाली कंडी नहर के किनारे बरसाती पानी के कारण बड़ी दरार पड़ गई। गांव वासियों ने बताया कि हर साल इसी तरह बारिश के कारण नहर के किनारे दरारें पड़ जाती हैं, जिससे उनके घरों को खतरा रहता है।
इसके अलावा आधे से अधिक गांवों के रास्ते नहर के किनारे से गुजरते है। जिस कारण भारी आवाजाही होती है। स्कूल बसें और विद्यार्थी भी यहां से गुजरते हैं, इसलिए कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार इस बार औसतन से अधिक बारिश हो रही है। जहां इस बारिश से लोगों को गर्मी और हुमस से राहत मिली है, वहीं कई जगहों पर आफत बनती भी नजर आ रही है।
इलाका वासियो ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जगह बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध कर नहर के किनारे को पक्का किया जाए। ताकि आने वाले समय मे लोगो को परेशानियों का सामना न करना पड़े।