पंचकूलाः जिले के रायपुर रानी पुलिस थाने में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि युवक ने फंदा लगाया है। युवक की पहचान हंगोला गांव के अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, पंचकूला के रायपुर रानी पुलिस थाना में पुलिस कर्मी अभिषेक निवासी गांव हंगोला को पूछताछ के लिए लाई थी। इस दौरान अभिषेक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को जब मामले की सूचना दी तो वह बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे करके थाने पहुंचे, जहां, जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाए कि अभिषेक को जबरन माल खाने में रखा गया था और उसे टॉरचर किया गया।
इसी से आहत होकर उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर एसीपी क्राइम अरविन्द कांबोज, एसीपी सुरेंद्र पहुंचे और लोगों से बातचीत की। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने का आश्वासन दिया।