पंचकूलाः फर्जी पैन और आधार कार्ड के नाम पर अलग-अलग बैंकों से 28 लाख का लोन पास करवाने वाले आरोपी को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने रविवार को मोहाली से गिरफ्तार किया। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी मोहाली में प्लाट खरीदने और बेचने का काम करता है। आरोपी खिलाफ सेक्टर-26 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चंडी मंदिर थाना में केस दर्ज किया है। इसके बाद टीम लगातार आरोपी को ट्रेस करने में जुटी थी।
इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील ने पीड़ित सुनील कुमार के नाम पर 2019 से 2022 के बीच में यह लोन पास करवाया था। आरोपी सुनील कुमार ने उसकी पत्नी को फोन करके बैंक में नामिनी बनाने के बहाने आधार और पेन कार्ड व्हाट्सएप में मांगा था। 2019 के बाद वह कार्ड को एडिट करके फोटो बदला और फिर उसी पते पर बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और पीएनबी बैंक से अलग-अलग रकम में लोन लिया।
जब बैंक कर्मी पीड़ित के घर पहुंचे तो लोन की जानकारी लेने के लिए एचडीएफसी बैंक चला गया तो आधार और पेन कार्ड में लगे फोटो की पहचान करने पर आरोपी के बारे में पता चला। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने लोन पास करवाने वाले आरोपी सुनील को फोन किया तो वह 2022 में ही बैंक का सारा लोन चुकाने के लिए तैयार हो गया था। इसके बाद लोन नहीं चुकाया और अलग-अलग बैंक से लोन पास करवा लिया था।
इंस्पेक्टर कमल जीत सिंह ने बताया कि जांच में यह पता चला कि आरोपी ने एचडीएफसी बैंक के अलावा अन्य बैंकों से लोन लिया है। बैंक से स्टेटमेंट चेक करने पता चला कि आरोपी ने 28 लाख लोन में सिर्फ 9 लाख ही जमा किए हैं। अभी भी 19 लाख अभी बचे हुए हैं। इसके अलावा यह भी पता चला है कि आरोपी अन्य और 4 लोगों को निशाना बनाया है। आरोपी के लखनऊ में दो मकान है और इसके अलावा आरोपी की संपत्ति की जांच की जा रही है।